गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हप्र)
कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 3555 लोग और बीमार हो गए। इसके साथ 1316 उपचाराधीन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि 7 लोगों की मौत हो गई।
अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 27318 हो गई। 10 हजार संदिग्धों की सैंपलिंग की गई। इसके अलावा 6134 संदिग्ध संक्रमितों की सैंपल रिपोर्ट सरकारी इंस्टीट्यूशन स्तर से मिलने का इंतजार किया जा रहा है। संक्रमण के कारण अभी तक 436 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमण की चपेट में आने वालों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 6 हजार के पार कर गया है।