गुरुग्राम, 17 जनवरी (हप्र)
कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 3448 और लोग बीमार हो गए। इसके साथ दो उपचाराधीन संक्रमण पीड़ितों की मौत हो गई तथा 2457 लोगों को उपचार के बाद संक्रमण मुक्त घोषित कर दिया गया। जिले में अब संक्रमण के 22 हजार 118 एक्टिव केस हैं।
गुरुग्राम, 17 जनवरी (हप्र)
कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 3448 और लोग बीमार हो गए। इसके साथ दो उपचाराधीन संक्रमण पीड़ितों की मौत हो गई तथा 2457 लोगों को उपचार के बाद संक्रमण मुक्त घोषित कर दिया गया। जिले में अब संक्रमण के 22 हजार 118 एक्टिव केस हैं।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।