भिवानी, 14 सितंबर (हप्र)
हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, जोकि समय के साथ धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही है। जिसका श्रेय हिंदी अध्यापकों को ही जाता है।
इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में देश की संस्कृति एवं संस्कारों की प्रतिबिंब हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले हिंदी शिक्षकों के सम्मान में स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी धाम मंदिर में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 33 अध्यापकों को सम्मानित किया गया। समारोह में बतौर मुख्यअतिथि डीपीसी ज्ञानेंद्र नेहरा ने शिरकत की तथा अध्यक्षता फिजिकल चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने की। कार्यक्रम में मंच का संचालन मोहनदत्त वशिष्ठ ने किया तथा सान्निध्य बालयोगी महंत चरणदास महाराज का रहा।
बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि हिंदी भारत की एकता व विविधता की प्रतीक है। यह भाषा देशभक्ति, संस्कृति एवं समृद्धि का प्रतीक है। हिंदी हमारे संविधान की आधिकारिक भाषा है तथा हमारी राष्ट्रीय भाषा के रूप में महत्वपूर्ण है। हमें हिंदी की बढ़ती उपयोगिता का समझना चाहिए, ताकि हम अपने विचारों को सही ढंग से व्यक्त कर सकें। डीपीसी ज्ञानेंद्र नेहरा ने कहा कि हिंदी भाषा भारत की गौरवमयी संस्कृति, गाथाएं और इतिहास का प्रतीक है। हिंदी का सही ज्ञान हमें हमारे देश की धरोहर को समझने में मदद करता है और हमारे बच्चों को हमारे संस्कृति के मूल मूल्यों को सीखने में भी मदद करता है।
इस अवसर पर सावित्री यादव, राजबाला, हरेंद्र पुनिया, तरुणा मेहता, विजय सिंहमार, गोवर्धन आचार्य, हरिशंकर, अशोक भारद्वाज, सुशील गुप्ता, कमल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ये शिक्षक हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान पूजा यादव हिसार, बिजेंद्र हांसी, रमेश कुमार सांगा, दर्शना भिवानी, सुमन देवी तालु, सरोज विद्यांतरिक्षक स्कूल, बजरंग लाल शास्त्री, सरोज जनसेवा स्कूल, राज कथूरिया बाल भवन, मन्शा रानी ढ़ाणी रिवासा, डा. मनीषा सीबीएलयू, अमित कुमार विवेकानंद स्कूल, अनिता रानी राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, सीमा बजाज हिंदी मॉडल संस्कृति स्कूल भिवानी, योगिता भिवानी, बादल भिवानी, रीटा, संदीप राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल भिवानी, सुनीता आर्य, राजीव शर्मा, रामधन शास्त्री, सीमा कुमारी सैनिक हाई स्कूल, पलक शिशु भारती हाई स्कूल, आशा शर्मा, धनपति दहिया, हेमलता परमार जीण विद्या मंदिर, मंजू राजकीय हाई स्कूल, मोनिका राजकीय हाई स्कूल, संदीप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारेडू, सुनील कुमार नांगल भिवानी, प्रमिला कुमारी, सुनील नांगल, सतीश आसलवास दुबिया को सम्मानित किया गया।