गुरुग्राम, 28 सितंबर (हप्र)
कोरोना की चपेट में आकर 261 और लोग संक्रमण का शिकार हो गए। राहत की बात यह है कि दूसरे दिन भी महामारी से किसी जनहानि की सूचना नहीं है। संक्रमितों की संख्या 20 हजार के आंकड़े को पार कर गई है।
बीते पांच दिनों से महामारी के विस्तार में मामूली कमी दर्ज की गई है। इससे पहले हर रोज संक्रमण की चपेट में आने वाले 300 की संख्या को पार कर रहे थे लेकिन 23 सितंबर के बाद से यह संख्या कम हुई है। सोमवार को 261 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव पाए जाने के कारण इनका इलाज शुरू कर दिया गया है। जबकि इलाज करवा रहे 311 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। बीते 24 घंटे में इनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिलने के बाद इन्हें संक्रमण मुक्त घोषित किया गया है। महामारी अभी तक 170 लोगों की जान ले चुकी है। राहत की बात यह है कि दूसरे दिन भी किसी संक्रमण ग्रसित की मौत की सूचना नहीं है।
फिलहाल 2510 लोग संक्रमण की एक्टिव श्रेणी में रखे गए हैं। इनमें से 2257 को होम आईसोलेशन में रखा गया है। अभी तक संक्रमण की चपेट में आए 20 हजार 175 में से 17 हजार 495 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
सोमवार को 998 लोगों के रेपिड एंटीजन व 2245 लोगों की आरटी पीसीआर तकनीकी से सैंपलिंग की गई। फिलहाल 1548 संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट सरकारी इंस्टीट्यूशन स्तर पर मिलनी शेष है।
नूंह में 5 और मामले, 15 हुए ठीक
नूंह/मेवात (निस) : जिले में सोमवार को कोरोना के 5 नये मामले आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1097 हो गई है। जिले में 15 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी। कुल 1003 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 1097 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं जिनमें से 1003 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। सोमवार को गांव करहेडी, गोहाना, सालाहेडी, गुलालता व भिरावटी में एक-एक नया मामला सामने आया है। इस बारे में सीएमओ ने माना कि सोमवार को 5 नये संक्रमित सामने आने से जिला में कुल संख्या 1097 हो गई है तथा इनमें से 1003 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं।