रेवाड़ी, 30 अगस्त (हप्र)
जिला के गांव नेहरूगढ़ के मंदिर प्रांगण में मेले व कुश्ती का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि सांसद अरविंद शर्मा थे। सरपंच आशीष प्रजापति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। सांसद ने मंदिर प्रांगण में हॉल निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।
कुश्ती प्रतियोगिता में रोहतक, महम, सोनीपत, छारा, खानपुर समेत दूर-दूर के अखाड़ों के पहलवानों ने भाग लिया। 31 हजार रुपए की इनामी कुश्ती का फाइनल मुकाबला अनुज रेवाड़ी व आशीष गोदड़ी के बीच बराबरी पर छूटा। दोनों पहलवानों को बराबर राशि दे दी गई। इस अवसर पर जिला पार्षद शारदा यादव, जिला पार्षद सुरेंद्र माडिय़ा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव, पंच प्रताप सिंह, पंच भूप सिंह, संजय सेन, पंच राकेश यादव, मंदिर कमेटी से मूलचंद, रणधीर सिंह, उमेद सिंह, राकेश यादव, पीटीआई हंसराज यादव, संजय आदि उपस्थित रहे।