कैथल, 1 अक्तूबर (हप्र)
जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना के 31 नये केस सामने आए हैं। सीएमओ डा. जयभगवान ने बताया कि इनमें एसबीआई हाबड़ी का कैशियर, पूंडरी का फार्मासिस्ट पूंडरी, गांव जाखौली की महिला टीचर, एक फाइनैंसर व पेंटर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा बृहस्पतिवार को 55 मरीज ठीक हो गए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली गई है। सीएमओ डॉ़ जयभगवान ने बताया कि अब जिले में 269 एक्टिव केस रहे गये हैं। जबकि अब तक जिले में मृतकों की संख्या 40 है।
डा. जयभगवान ने लोगों से मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की।