फतेहाबाद (हप्र)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग की ओर से जिले के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली 300 छात्राओं व 30 शिक्षिकाओं ने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक, धार्मिक व पुरातात्विक स्थलों, पर्यटन स्थलों, संग्रहालयों का भ्रमण किया। छात्राओं के साथ डीएसएस मुकेश कुमार, एपीसी नरेश कुमार, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश कादयान भी थे।
शिक्षिकाओं में निशा, अंजू, सुमन, नूतन, सविता, अनुराधा आदि 30 शिक्षिकाएं इस टूर पर गई थीं। एपीसी नरेश कुमार व डीएसएस मुकेश कुमार ने बताया कि इस तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों को श्रीकृष्ण संग्रहालय, पैनोरमा, ब्रह्म सरोवर, कल्पना चावला तारा मंडल, ज्योतिसर, शेख चिल्ली, मकबरा, भद्रकाली मंदिर, धरोहर, 8157 की क्रांति संग्रहालय, करनाल के एनडीआरआरआई संस्थान आदि को दिखाया गया।