गुरुग्राम, 1 फरवरी (हप्र)
संक्रमण की चपेट में आकर 30 और लोग बीमार हो गए। इसके साथ 47 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। फिलहाल संक्रमण के 372 एक्टिव केस हैं। इनमें से 336 होम आईसोलेशन में उपचार ले रहे हैं। सोमवार को 2844 संदिग्धों की सैंपलिंग की गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा 1688 संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट अभी सरकारी इंस्टीट्यूशन स्तर से मिलनी शेष है। संक्रमण अभी तक 354 लोगों की जान ले चुका है तथा अभी तक बीमार हुए 58 हजार 237 में 57 हजार 511 का स्वास्थ्य ठीक है और ये सभी सामान्य दिनचर्या की ओर लौट गए।
फरीदाबाद में 9 नये संक्रमित, 3 ठीक
फरीदाबाद (हप्र) : जिले में सोमवार को 9 नये मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं 3 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 46282 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 45,717 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब तक 414 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा जिले में सोमवार को कोरोना के 9 नए संक्रमित आए है। नए संक्रमित क्रमश: सेक्टर-16, ग्रीन फील्ड कालोनी, एनआईटी-पांच, एनआईटी, तीन आदि क्षेत्रों से है। जबकि 3 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए है।
हिसार में 2 पॉजिटिव, एक मौत
हिसार (हप्र) : जिले में सोमवार को 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में 2 मरीज डिस्चार्ज हो गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 17090 है। जिले में 23 एक्टिव केस हैं और 16743 डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले में रिकवरी रेट 97.97 प्रतिशत हो गया है।
नारनौल में 2 नये संक्रमित
नारनौल (हप्र) : जिले में सोमवार को 2 और लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। अब संक्रमितों की कुल संख्या 6,614 हो गई है, जिसमे 4 केस अभी एक्टिव हैं। अब तक जिला में 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
भिवानी में 4 मरीज हुए ठीक, 3 और बीमार
भिवानी (हप्र) : जिले में सोमवार को 4 मरीज ठीक हुए, जबकि तीन नए मामले सामने आए। अब जिले में तीन एक्टिव केस हैं। सोमवार को कोरोना के 450 सैंपल लिए गए।
रेवाड़ी में मिला सिर्फ एक केस, एक हुआ ठीक
रेवाड़ी (निस) : जिले में सोमवार को कोरोना बीमारी से ग्रस्त एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। जबकि एक व्यक्ति ठीक हुआ है। इस प्रकार ठीक होने वालों की संख्या 11,282 पर पहुंच गई है।
एक्टिव केस 15 रह गए हैं। अभी तक 76 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। पॉजिटिव मिला एक व्यक्ति गांव मीरपुर से संबंधित है।
जींद में एक केस पॉजिटिव
जींद (हप्र) : जिले में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को 364 सैंपल की रिपोर्ट मिली। जिनमें से एक केस कोरोना पॉजिटिव मिला है। अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 5197 पर पहुंच गया है। जिले में अब केवल 18 एक्टिव केस हैं।
वैक्सीन पर अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई
नूंह/मेवात (निस) : डीसी धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि कोविड-19 की दोनों वैक्सीन को राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण ने पूरी तरह सुरक्षित पाया है। इन वैक्सीन के खिलाफ अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया में वैक्सीन की सुरक्षा एवं प्रभाव के बारे में भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं। कोविड-19 पर नियंत्रण पाने के लिए सीरम संस्थान ने कोविशिल्ड तथा भारत बायोटेक लिमिटिड ने कोवैक्सीन विकसित की है। कोविड-19 के टीकाकरण हेतु राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह द्वारा लिये गये फैसले के अनुसार सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मियों तथा फंर्ट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जा रहा है। कोविड-19 टीकाकरण को सफल बनाने तथा कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।