Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रेवाड़ी शोरूम में भीषण आग से 30 नयी कारें राख

रेवाड़ी, 9 सितंबर (हप्र) दिल्ली रोड स्थित कार शोरूम में शनिवार सुबह 10.30 बजे भीषण आग लग गई। जिससे शोरूम के पहली मंजिल पर खड़ी 30 नयी गाड़ियां नष्ट हो गई। धुएं को देखकर कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई, वहीं...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी स्थित शोरूम में शनिवार को लगी भीषण आग के चलते धू-धूकर जलती कारें।  -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 9 सितंबर (हप्र)

दिल्ली रोड स्थित कार शोरूम में शनिवार सुबह 10.30 बजे भीषण आग लग गई। जिससे शोरूम के पहली मंजिल पर खड़ी 30 नयी गाड़ियां नष्ट हो गई। धुएं को देखकर कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई, वहीं साथ लगते एक स्कूल के बच्चों का धुएं से दम घुटने पर स्कूल की छुट्टी कराई गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी। फायर विभाग की 8 गाड़ियों ने 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

Advertisement

दिल्ली रोड पर हर्ष हुंदई के नाम से कार का शोरूम है। शनिवार की सुबह जब कर्मचारी अपने कार्यों में जुटे हुए थे तो शोरूम की पहली मंजिल पर खड़ी नई कार में से धुआं निकलने लगा। धुएं को देखकर कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। जिसके बाद पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचित किया गया। आनन-फानन में कर्मचारियों को शोरूम से बाहर निकाला गया। पहली मंजिल धुएं से भर गई और शोरूम के शीशे चटकने लगे। कर्मचारियों ने धुएं को बाहर निकालने के लिए पत्थर से शीशे भी तोड़े।

वहीं सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और शोरूम के समक्ष सड़क पर आवागमन को बंद करा दिया। फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया, लेकिन भीषण आग के सामने उनकी मेहनत पर्याप्त नहीं थी।

देखते ही देखते आग ने पहली मंजिल को अपनी आगोश में ले लिया। 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। जिसमें 8 से अधिक फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने सहयोग किया। आग से 30 नई कारें नष्ट हो गईं।

धुएं से स्कूल में बच्चों की तबियत बिगड़ी

शोरूम के पास स्थित स्कूल के बच्चों को बाहर निकालते पुलिसकर्मी और स्कूल स्टाफ के सदस्य। -हप्र

शोरूम के पास में ही मधुसूदन पब्लिक स्कूल है, जिसमें बच्चे पढ़ाई में व्यस्त थे। शोरूम का धुआं स्कूल में घुसा तो बच्चों व अध्यापकों की हालत बिगड़ने लगी। सांस लेने में दिक्कत होने पर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को कमरे से बाहर खुले में निकाला। जिसके बाद पुलिस भी स्कूल में पहुंच गई और छुट्टी कराते हुए बच्चों को घर भेजने व तबीयत खराब बच्चों को अस्पताल भेजने को कहा। बच्चों ने अपने अभिभावकों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद अभिभावक स्कूल की ओर दौड़े। पुलिस ने छोटे बच्चों का हाथ पकड़कर स्कूल से दूर खुले वातावरण में एकत्रित किया। बच्चों को सकुशल देखकर अभिभावकों ने राहत की सांस ली।

Advertisement
×