अम्बाला शहर (हप्र) : आज जिले में टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हुई जिसमें पुलिस, सफाई कर्मचारी, नगर निगम एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों का 51 वैक्सीनेशन साइट्स पर स्वास्थ्य विभाग के 200 से अधिक कर्मचारियों ने टीकाकरण किया। आज जिले में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए जिनमें 1 स्कूली छात्र भी है और वह शहजारपुर का रहने वाला है। आज कुल 1501 लोगों के सैम्पल लिए गए जिसमें से 702 स्कूली छात्रों के सैम्पल शामिल हैं। आज जिले में नए केस पॉजिटिव आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 11877 हो गई है। आज जिले में 7 मरीज डिस्चार्ज हुए ।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।