सिरसा, 20 मई (निस)
जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने फर्जी सिम मामले में गिरोह के 3 और सदस्यों को काबू किया है। पकड़े गये आरोपियों से पुलिस ने 4 मोबाइल फोन, बायोमेट्रिक मशीन, लैपटॉप व 90 फर्जी सिम बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशीष वासी नज़दीक खालसा स्कूल, रानिया गेट सिरसा, स्पर्श गोयल वासी वार्ड 11 वाटर वर्क्स रोड कालांवाली तथा ऋषिकान्त वासी वार्ड 2 अम्बेडकर नगर, मानसा के रूप में हुई है। पुलिस सुरेंद्र सिंह वासी गांव सुबाखेड़ी को 2 मोबाइल और 105 फर्जी सिम के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।