ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बहादुरगढ़ में हिमांशु भाऊ गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार

5 हथियार और कारतूस बरामद
Advertisement

बहादुरगढ़, 21 जुलाई (निस)

एसटीएफ बहादुरगढ़ ने हिमांशु भाऊ गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों से 5 पिस्तौल व काफी संख्या में कारतूस बरामद किए गए हैं। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 2 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है। एसटीएफ आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। इनसे अन्य वारदातों के खुलासे होने की संभावना है। सदर थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, एसटीएफ की टीम शनिवार को किसी मोस्टवांटेड की तलाश में थी। इसी दौरान, यूनिट को सूचना मिली कि हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े 3 बदमाश जसोर खेड़ी की तरफ से कुलासी की तरफ जाएंगे। इनमें एक बदमाश हिमांशु के साथी अमन का भाई विशाल है। उनके पास भारी मात्रा में हथियार हैं। एएसआई यशवीर की अगुवाई वाली टीम ने कुलासी में जलघर के पास नाकाबंदी की। सफेद रंग की काले शीशे वाली एक बोलेरो गाड़ी रुकवाई गई। गाड़ी में 3 युवक सवार थे। उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 3 पिस्तौल, एक डोगा दोनाली और एक रिवाल्वर सहित 14 कारतूस बरामद हुए। सभी हथियार कारतूसों से लोड थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विशाल निवासी निलोठी, प्रवीण निवासी जसोर खेड़ी, आकाश उर्फ सागर निवासी आसौदा के रूप में हुई है। इनमें विशाल का भाई अमन हिमांशु का साथी बताया जाता है।

Advertisement

Advertisement