रेवाड़ी, 21 मई (निस)
ब्लैक फंगस के खतरे को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग अब एक्टिव हो गया है। शुक्रवार को स्टेराॅयड का स्टॅाक मेनटेन नहीं मिलने पर ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर की टीम ने तीन मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। इसके अलावा कई मेडिकल स्टोर की जांच की गई। टीम की कार्रवाई से दिनभर मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा। गौर हो कि तीन दिन पहले ही प्रशासन ने बगैर डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के स्टेराॅयड की बिक्री पर रोक लगा दी थी, साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों को रिकार्ड मेनटेन रखने का आदेश दिया था। ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर अमनदीप चौहान शुक्रवार सुबह शहर के मेडिकल स्टोर पर जांच करने के लिए निकले। सबसे पहले विराट अस्पताल के साथ ओम मेडिकल स्टोर व उसके सामने पारस मेडिकल स्टोर की उन्होंने जांच की। दोनों मेडिकल स्टोर ने स्टेराॅयड दवाइयों का स्टाक मेनटेन नहीं कर रखा था। इसके बाद ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर ने दोनों स्टोर को सील कर दिया है। इसके बाद यह टीम कसौला चौक पर श्रीश्याम मेडिकल स्टोर पर पहुंची। यहां भी स्टॉक मेनटेन नहीं मिलने पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।
ज्यादा रेट लेने पर लैब के खिलाफ केस दर्ज
चरखी दादरी (निस) : कोरोना काल के दौरान सरकार व प्रशासन द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा दाम वसूलने पर लैब संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने दो दिन पहले दीप डायग्नोस्टिक लैब का निरीक्षण किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि लैब संचालक ने निर्धारित फीस से ज्यादा दाम वसूल रखे थे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने लैब संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।