नूंह/मेवात, 28 अप्रैल (निस)
होडल रोड पर सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अडबर पेट्रोल पम्प के समीप तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया और उसके बाद पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ टूटकर गिर गया। घटना में एक महिला समेत 3 की मौत हो गई, जबकि इनोवा गाड़ी में सवार भी कुछ लोग घायल हो गये। घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल में दाखिल कराया गया। जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। इनोवा गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक गाड़ी में परिवार सहित शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद कार चालक मौका से फरार हो गया।
गांव सूडाका निवासी आबिद ने सदर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह और उसका चाचा रहमत (45) अड़बर पेट्रोल पम्प के पास अपनी बाइक सहित खड़े थे। उसने बताया कि राजस्थान नम्बर की तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी के चालक ने उसे और उसके चाचा को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के दौरान रहमत की मौत हो गई और इनोवा गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार मुबीन (31) व गूजरी (60) की मौत हो गई। जबकि कई अन्य सवारी भी घायल हो गये। घटना के बाद चालक मौका से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराके उसके परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
नूंह सदर थाना के मुख्य सिपाही राजेन्द्र सिंह ने कहा कि इनोवा गाड़ी व बाईक की टक्कर में 3 की मौत व अन्य घायलों का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इस मामले के आरोपी फरार हैं।