दलेर सिंह/हप्र
जींद, 24 सितंबर
शहर की नई अनाजमंडी में शनिवार 25 सितंबर को प्रस्तावित इनेलो की सम्मान दिवस रैली का जिला की कंडेला, माजरा व खेड़ा खाप ने मंच साझा करने से साफ इनकार कर दिया है। खाप नेताओं ने शुक्रवार को बताया कि इनेलो की रैली से उनका कोई सरोकार नहीं है। कंडेला खाप के प्रवक्ता जगत सिंह रेढू ने कहा कि कंडेला के लोग चौटाला सरकार में हुए कंडेला कांड को भूले नही हैं। खाप का कोई पदाधिकारी व खाप के गांवों से लोग इनेलो की रैली में भाग नहीं लेंगे।
जिला की खेड़ा खाप के प्रधान व खटकड़ टोल धरना कमेटी के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला ने कहा कि जिले की खापें 25 सितबर को जींद की नई अनाज मंडी में होने वाली इनेलो की रैली का मंच साझा नहीं करेंगी। यह एक राजनीतिक सभा है।
सतबीर बरसोला ने जींद में होने वाली सम्मान दिवस रैली के औचित्य पर ही सवाल उठाते हुए खेड़ा खाप के प्रधान ने कहा कि आज सभी का उद्देश्य मछली की आंख की तरह तीनों काले कृषि कानून रद्द कराना व एमएसपी की गारंटी का कानून लागू करवाने का होना चाहिए, मगर इनेलो के बैनर तले चौटाला परिवार राजनीति कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नई अनाज मंडी में आयोजित होने वाली रैली में क्षेत्र की खापें शामिल नहीं होंगी। खटकड़ टोल पर चल रहे धरने पर ही ताऊ देवीलाल को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
उधर, माजरा खाप ने भी कहा है कि उनकी खाप किसी भी राजनीतिक दल की रैली से दूरी बनाकर ही रखेगी। माजरा खाप के प्रवक्ता समुंदर सिंह फोर ने कहा कि उनकी खाप ताऊ देवीलाल को एक किसान महापुरुष मानती है। उनकी जयंती पर खटकड़ टोल पर होने वाले कार्यक्रम में बढचढ कर भाग लेंगी। किसान आंदोलन के दौरान सभी महापुरुषों की जयंतियां मनाई जाती हैं।
तैयारियां पूरी
इधर, इनेलो द्वारा नई अनाजमंडी के शैड तले आयोजित होने वाली इस रैली की जोर-शोर से तैयारियां की गई हैं। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला यह दावा कर रहे हैं कि रैली में लाखों की भीड़ जुटेगी, जो सभी रिकार्ड तोड़ेगी। अभय चौटाला के अनुसार इस रैली में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगोड़ा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अबदुला, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, जसवंत सिन्हा, केएस त्यागी सहित, किसान नेता राकेश टिकेत समेत कई बड़े दिग्गज नेता शामिल होंगे।