कैथल, 13 सितंबर (हप्र)
हत्या के मामले में अतिरिक्त सेशन जज अमित गर्ग की अदालत ने मृतक के भाई समेत 3 को उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई है। शिकायतकर्ता ऊषा ने बताया कि उसके पति जयपाल का जेठ शीशपाल के साथ जमीन और मकान को लेकर झगड़ा चल रहा था। 20 जनवरी 2021 को सुबह उसका पति जयपाल लापता हो गया। शीशपाल ने बताया कि वह और उसका चचेरा भाई संजय ने बिजली पावर हाऊस करनाल रोड साकरा के पास जयपाल को बाइक के पास मृत अवस्था में पड़ा था। जयपाल के सिर में काफी चोटें लगी हुई थी। शीशपाल ने शक जताया कि बलबीर, कुलवन्त निवासी डेरा धोला कुंआ ब्रास, सुखबीर निवासी सिरसी ने मिलकर जयपाल की हत्या की है। उसने आरोप लगाया कि जयपाल का गौरव, राजू वासी निगदु के साथ झगड़ा हुआ था। जांच में खुलासा हुआ कि शीशपाल ही हत्या का साजिशकर्ता है। एडीजे अमित गर्ग ने शीशपाल, अक्षय निवासी ब्रास और रविन्द्र निवासी गोंदर को हत्या का दोषी पाया तथा उम्रकैद की सजा सुनाई।