पलवल, 24 मई (हप्र)
पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर गदपुरी टोल प्लाजा के खिलाफ मंगलवार को गांव भनकपुर, पृथला व गदपुरी के ग्रामीणों ने धरना दिया। इस मौके पर हरियाणा के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पृथला के पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया व टेकचंद शर्मा, टोल प्लाजा हटाओ संघर्ष समिति के संयोजक रतन सिंह सौरोत, पूर्व पार्षद जगन डागर, लक्ष्मण चेयरमैन, बिजेन्द्र आर्य और समिति के संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा भी मुख्यरूप से शामिल रहे।
धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी सरकार के पूरे दबाव में हैं। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने गदपुरी टोल प्लाजा पर बनाए गए नौ बूथों और भवनों को अवैध करार देते हुए उन्हें हटाने के लिए नोटिस दिया और एसडीएम की अदालत में याचिका दायर कर पुलिस सुरक्षा और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मांग की।
किंतु सरकार के दबाव में अवैध कब्जा हटाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं पलवल शहर में दुकानदारों के कब्जे को दल-बल ले जाकर हटाया जा रहा है। इससे पता चलता है कि सरकार के मंत्री, विधायक व अधिकारी इस टोल को लगाने वाले कंपनी के हमदर्द हैं। उन्होंने कहा कि इन साजिशों से उनकी लडाई कमजोर नहीं होने वाली है। पूरा क्षेत्र इस टोल के खिलाफ एकजुट है। यह गैरकानूनी टोल हटकर रहेगा, चाहे कितना ही लंबा संघर्ष क्यों न करना पडे। इसके लिए कानूनी लडाई भी लडी जा रही है।
बेमियादी आंदोलन की धमकी
पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि यह टोल पूरी तरह से गैरकानूनी व अवैध कब्जा है। इस जजिया कर को क्षेत्र की जनता सहन नहीं करेगी और टोल के विरोध व अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा के खिलाफ इस लडाई में पलवल व फरीदाबाद दोनों जिलों के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।