पानीपत, 1 अक्तूबर (एस)
पानीपत की सीआईए वन पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को काबू करके शहर में हाल ही में हुए 3 ब्लाइंड मर्डरों का पर्दाफाश किया है। आरोपियों की पहचान सोनू निवासी आजाद नगर, समालखा व आशीष निवासी गांव किलावड, जिला रोहतक के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।
बृहस्पतिवार को डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि सीआईए वन की एक टीम सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी तो पुलिस ने गुप्त सूचना पर संजय चौक के पास से दोनों आरोपियों को काबू किया। दोनों ने इसी सोमवार व मंगलवार की देर रात को सनौली रोड पर फ्रेंड्स इलेक्ट्रॉनिक्स के पास हरनारायण (35) की परने से गला दबाकर हत्या की थी। दोनों आरोपी मेहनत मजदूरी का काम करते थे और रात के समय फ्लाई ओवर पुल के नीचे सो जाते थे।
उन्होंने बताया कि हरनारायण की हत्या कर आरोपी बलजीत नगर नाके की ओर जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें राजेंद्र मिल गया। दोनों आरोपी राजेंद्र को बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एक गली में ले गए और राजेंद्र की भी गला दबाकर हत्या दी। आरोपियों ने इसी तरह 26 व 27 सितंबर की देर रात गली में एक युवक की परने से गला दबाकर हत्या की थी।