सोनीपत, 23 मार्च (हप्र)
पेपर सॉल्वर गैंग के 3 आरोपियों को एसटीएफ सोनीपत ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रेलवे का कर्मचारी, बैंक कर्मी और कोङ्क्षचग सेंटर संचालक शामिल है। तीनों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया।
एसटीएफ सोनीपत प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि पानीपत में दर्ज मुकदमे में सोनीपत के गांव सिकंदरपुर माजरा के सुनील कुमार, मूलरूप से गांव गोरड फिलहाल भगत सिंह कॉलोनी के मंजीत और झज्जर के खैरपुर गांव निवासी विशाल को गिरफ्तार किया है। इनमें मंजीत गैंग से जुड़कर पेपर पास करने के बाद रेलवे में नौकरी प्राप्त कर चुका है। विशाल यश बैंक में कर्मी है। तीसरा आरोपी सुनील गोहाना में दो कोचिंग सेंटर चलाता है। साथ ही उसकी दो लैब में भी साझेदारी है। तीनों आरोपी गैंग के लिए अभ्यर्थी लेकर आते थे। उन्हें 5 लाख तक कमीशन मिलता था।
उन्होंने बताया कि तीनों को 6 अक्तूबर, 2021 को पानीपत के सेक्टर-13/17 थाना में पानीपत के सुरक्षा शाखा प्रभारी प्रमोद के बयान पर दर्ज मुकदमे में पकड़ा गया है।