पानीपत, 13 जनवरी (निस)
पानीपत के समालखा में घी, तेल व्यापारी राजकुमार की गोली मारकर हत्या करने और रुपयों से भरा बैग लूटने के मामले में सीआईए वन पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को बुधवार शाम को गांव पांवटी के पास खदानों से काबू किया है। आरोपियों की पहचान प्रशांत निवासी पंचवटी कॉलोनी, वंश उर्फ विशु निवासी मातापूली रोड व अंशुल निवासी शास्त्री कॉलोनी, भापरा रोड समालखा के रूप में हुई है। तीनो आरोपियों की आयु 18 से 19 वर्ष के बीच है और आरोपी प्रशांत व अंशुल तो आईटीआई में पढ़ते है जबकि आरोपी वंश 12वीं का छात्र है। वारदात में शामिल इनका एक साथी दीपक उर्फ कुकु निवासी गांव आटा, समालखा अभी फरार चल रहा है और आरोपी की सूचना देने पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। पुलिस ने तीनो आरोपियों को बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेश करके पांच दिन के रिमांड पर लिया है। एसपी शशांक कुमार सावन ने बृहस्पतिवार को दोपहर बाद लघु सचिवालय स्थित पुलिस के सभागार में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इसी माह 4 जनवरी की शाम को समालखा में माता पुली रोड पर व्यापारी राजकुमार की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी।