भिवानी, 12 नवंबर (हप्र)
खरकड़ी सोहान में मछली पालन के लिए ठेके पर लिए जोहड़ की रखवाली करने वाले चांदवीर की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 लोगों उत्तर प्रदेश निवासी राशिद, दिल्ली निवासी आरिफ व मुस्तफा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले भी खरकड़ी सोहान में मछली निकालने के लिए आते थे। जब वे मछली निकाल रहे थे तो कुत्तों का शोर सुनकर चांदवीर उनके पास आया और कहा कि यहां क्या कर रहे हो। इसके बाद उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने जोहड़ से मछलियां निकलवाने के लिए कहा है और उन्हें सुबह जल्दी मछलियों की गाड़ी लेकर निकलना है। जब चौकीदार चांदवीर ने पूछा कि ठेकेदार कहां है। इस पर उन्होंने बताया कि ठेकेदार उस तरफ गाड़ी में बैठा है। जब चौकीदार वहां गया और पूछा कि ठेकेदार कहां है। इस पर आरोपियों ने शोर मचाने के डर से चांदवीर की गला दबा कर हत्या कर दी और शव जोहड़ में फेंक दिया।