गुरुग्राम, 3 फरवरी (हप्र)
कैटलिटिक कनवर्टर के लिए गाड़ियों के साइलेंसर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मास्टर माइंड समेत इस गिरोह के 3 सदस्यों ने एनसीआर क्षेत्र में 150 से अधिक वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। इसमें 100 से ज्यादा वारदातें इन्होंने अकेले गुरुग्राम में ही की हैं। पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है जो इनसे चोरी किए साइलेंसर या कैटलिटिक कनवर्टर खरीदते थे।
बता दें कि करीब 6 महीनों में इस तरह की 100 से अधिक वारदातें सामने आई तो अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच मानेसर क्राइम यूनिट को सौंपी। विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करते हुए आखिरकार मानेसर क्राइम यूनिट आरोपियों तक पहुंच गई। टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान सन्नी, श्यामलाल तथा विनोद के तौर पर हुई। ये तीनों दिल्ली के सुल्तानपुरी व आसपास के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घरों के बाहर खड़ी रहने वाली गाड़ियों को निशाना बनाकर इनके साइलेंसर चुराते थे। इनका निशाना मारुति की ईको गाड़ी होती थी। इन्होंने पूछताछ में बताया कि गाड़ियों के साइलेंसर से कैटलिटिक कनवर्टर निकलता है जिससे निकलने वाला कैटलिटिक कनवर्टर 50 से 70 हजार रुपये में बिक जाता है। गाड़ी का साइलेंसर खोलकर चोरी करने में ये 3 से 4 मिनट ही लगाते थे। इन्होंने बताया कि दिन के समय से थ्री-व्हीलर में सवार होकर ऐसे स्थानों की रेकी करते थे जहां खड़ी गाड़ियों से चोरी करना आसान हो।
बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर लूटी कार
बल्लभगढ़ (निस) : आइएमटी में तीन बदमाश कार चालक सोतई निवासी अनूप रावत की कनपटी पर देशी पिस्तौल लगा कर उनकी नयी आल्टो कार को लूट कर ले गए। रावत ने बुधवार को ही नयी कार खरीदी थी। जिसमें सवार होकर व घर के लिए निकले थे। रास्ते में उनकी कार के आगे तीन युवकों ने बाइक लगा दी और पिस्तौल के बल पर कार छीनकर ले गये। अनूप रावत सेक्टर-9 में बालाजी कार बाजार में कार्यरत हैं। कार में ही उनका पर्स रखा हुआ था। पर्स में पीएनबी का एटीएम और एक्सिस व एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड रखे हुए थे। थाना सदर प्रभारी रामबीर सिंह के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गिरोह को पकड़ने का दावा : पुलिस ने आइएमटी में सक्रिय बदमाशों के ऐसे गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, दो चाकू और दो लोहे की रॉड भी बरामद की हैं। थाना सदर पुलिस की टीम एएसआई अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में बीती रात सूमो कार में गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि आइएमटी में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार बदमाश हथियारों के साथ लूटपाट की किसी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं।
”आरोपियों ने जिन लोगों को चोरी का सामान बेचा है उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही
है। आरोपी गुरुग्राम ही नहीं, दिल्ली व एनसीआर के दूसरे शहरों में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे। पूछताछ की जा रही है।”
-प्रीतपाल सिंह, एसीपी क्राइम