टोहाना, 20 मई (निस)
गांव अयाल्की में युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को अशोक नगर फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से बेसबाल का बेट भी बरामद किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान अमन, आकाश उर्फ काशी व विरेन्द्र उर्फ ज्ञानी निवासी अशोक नगर फतेहाबाद के रूप में हुई है।