अम्बाला शहर, 28 जून (हप्र)
भगवा वस्त्र पहनकर साधू वेश में छीनाझपटी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सीआईए-1 ने 3 आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के खिलाफ अन्य जिलों में भी आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सालिंद्र नाथ उर्फ सुरेंद्र नाथ निवासी गांव वजीरपुर टिटाणा सम्भालखा पानीपत, राकेश नाथ निवासी गांव जलपुरा ग्रेटर नोएडा व कृष्ण नाथ निवासी गांव कनोरा रेवाड़ी के रूप में हुई है। आज अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए यह खुलासा पुलिस अधीक्षक जशनदरीप सिंह रंधावा ने किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए इंचार्ज सीआईए-1 अम्बाला निरीक्षक हरजिंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। 4 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में आरोपियों ने करीब 15 मामलों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। यह वारदातें आरोपियों ने अम्बाला के अलावा करनाल व पानीपत के आसपास के क्षेत्रों में भी की हैं।