नारनौल, 10 सितंबर (हप्र)
जून माह में नांगल चौधरी के आभूषण व्यापारी जितेंद्र कुमार के साथ ठगी के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में 3 लाख 90 हजार की नकदी भी बरामद की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी भैंस के व्यापारी बनकर उनके पास गए और कहा कि हमारे पास पैसे कम पड़ रहे हैं, हमारी सोने की पातड़ी रख लो और पैसे उधार दे दो। एक माह के ब्याज सहित 3-4 दिन में पैसे लौटाने की बात कही। आरोपी उसको 12 सोने की नकली पातड़ी देकर 7 लाख रुपये ले गए थे।
एएसपी प्रबिना पी ने बताया कि इकोनॉमिक सेल की टीम ने ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों सुखबीर उर्फ पप्पू व बिमला वासी उदलवाड़ा थाना सिकंदरपुरा जिला दौसा राजस्थान और सुकी उर्फ सेटिया वासी मनोहरपुरा जिला जयपुर ग्रामीण राजस्थान को गिरफ्तार किया है।