कुरुक्षेत्र, 1 सितंबर (हप्र)
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-1 ने मोनू हत्याकांड में मुख्य षडयंत्रकारी एक लड़की सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोनू हत्याकांड में मुख्य षडयंत्रकारी एक लड़की को गिरफ्तार करने उपरांत हत्या को अंजाम देने में शामिल आरोपी राजेश वासी सोंगल, दिलबाग वासी हेलवा व राजदीप वासी जाजनपुर थाना ढांड, जिला कैथल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अपराध शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गत 23 अगस्त को सोनू वासी ककराली ने अपने ब्यान में बताया कि वह ककराली का रहने वाला है और खेतीबाड़ी का काम करता है। उसका छोटा भाई मोनू उम्र करीब 22 साल जो कुंवारा है, कुछ दिन पहले दिलबाग वासी हेलवा ने अपने साथियों के साथ उसके मकान के बाहर तुर कॉलोनी पेहवा पर फायर किया था। उसका भाई मोनू किसी काम से पेहवा शहर गया हुआ था। उसे उसके दोस्त ने फोन करके बताया कि किसी ने मोनू को बोहली साहिब गुरुद्वारा पेहवा के सामने गोली मार दी है।
मामले की आगामी जांच उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार को सौंपी गई।