गुरुग्राम, 8 सितंबर (हप्र)
पुलिस ने स्मैक तस्करों के एक अंर्तराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों पश्चिम बंगाल से स्मैक लाकर गुरुग्राम में खपाने की तैयारी कर रहे थे। इनके कब्जे से बरामद की गई 798 ग्राम स्मैक की कीमत अंर्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए आंकी जा रही है।
एक सूचना के बाद क्राइम यूनिट की टीम सोहना स्थित अंबेडकर चौक पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान रात करीब 10 बजे एक कार में सवार तीन संदिग्ध युवकों को रोका तो ये हड़बड़ा गए। इस पर पुलिस ने कार साइड में लगवाकर इनसे पूछताछ की तथा कार की तलाशी ली तो इनके कब्जे से एक बैग में पैकेट बनाकर रखी संदिग्ध सामग्री मिली। जांच करने पर इसके स्मैक होने की पुष्टि हुई तो पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान पश्चिम बंगाल नादिया जिले के गांव धपड़ा निवासी मिनरुल व मुर्शिदाबाद जिले के बली अचे नगर निवासी मोजिबर व मजनू शेख के रूप में हुई। इन्होंने पुलिस को बताया कि ये नशे की खेप को पश्चिम बंगाल से लेकर आ रहे थे।
गिरोह को डी-कोड करने का काम शुरू
एसीपी प्रीतपाल सिंह बताते हैं, ‘पूछताछ में इनसे कुछ लोगों के बारे में जानकारी मिली है। ये गुरुग्राम व पश्चिम बंगाल में इस गिरोह के नेटवर्क का हिस्सा हैं।’ उन्होंने बताया कि फिलहाल गिरोह को डीकोड करने का काम शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही इस नेटवर्क में शामिल दूसरे और लोगों को भी काबू कर लिया जाएगा।