गुरुग्राम, 4 अक्तूबर (हप्र)
वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आकर 287 और लोग संक्रमित हो गए। इसके साथ ही 2 और लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अभी तक 21,732 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले साइबर सिटी गुरुग्राम से सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के दावों के बावजूद संक्रमण के विस्तार पर अभी तक नकेल नहीं लग पाई है। रविवार को भी 287 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है। बीते 24 घंटे में संक्रमण पीड़ित 2 और लोगों की मौत हो गई जबकि उपचाराधीन 262 की रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद इन्हें संक्रमण मुक्त घोषित कर दिया गया है।
फिलहाल 2408 लोग संक्रमण की एक्टिव श्रेणी में हैं तथा 2199 को होम आईसोलेशन में रखा गया है। संक्रमण की चपेट में आए 21,732 में से 19,145 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 179 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। रविवार को 2756 संदिग्धों की सैंपलिंग की गई। इसमें से 2,058 लोगों ने आरटी पीसीआर व 698 संदिग्धों ने रेपिड़ एंटीजेन पद्धति के तहत सैंपल दिया।
नूंह में 2 नये मामले
नूंह/मेवात (निस) : जिले में रविवार को कोरोना के 2 नये मामले आये, इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1132 हो गई है। जबकि 4 लोगों ने कोरोना को मात दी। 1052 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में अब तक 29,030 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, 1048 लोग अंडर सर्विलांस हैं। 758 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 1,132 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें से 1052 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। रविवार को तावडू व फिरोजपुर झिरका शहर में 1-1 मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने माना कि कोरोना के 2 नये मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 1132 हो गई है। 4 लोगों ने कोरोना को मात दी और ठीक हो गये। अब 1052 मरीज ठीक हो गये हैं।