महेंद्रगढ़,23 अगस्त(हप्र)
बवानियां 33 केवी के सब स्टेशन से जुड़े 11 गांवों में खेतड़ी से नरेला बिछाई जा रहीं नई बिजली लाईन के गांव बचीनी में होने वाले क्रॉसिंग व बारिश कारण ब्रेकडाउन चलते 27 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ी हैं। बता दें कि पीएनटीएल कंपनी की ओर से खेतड़ी से नरेला तक 765 केवी की नई बिजली लाईन बिछाई जा रहीं है। नयी लाइन के लिए गांव बचीनी के समीप लाइन क्रॉसिंग दिया जाना था।
कंपनी की ओर से बिजली निगम की ओर से 3 से 6 बजे लाइन क्रॉसिंग कार्य के चलते बिजली आपूर्र्ति को रोकने की परमिशन ली गई। लेकिन मंगलवार की शाम को बारिश के कारण समय पर लाइन क्रॉसिंग का कार्य पूरा नहीं हो पाया। क्रॉसिंग का कार्य पूरा होने में करीब 7 घंटे का समय लग गया। कार्य पूरा होने के बाद निगम के कर्र्मचारियों को गांव मुडिया खेड़ा नहर के पेड़ गिरने के कारण बिजली लाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली। बिजली लाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण एनबी-एक, दो व तीन की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई थी। जिसको ठीक करने पर निगम के कर्मचारियों को करीब 4 से 5 घंटे का समय लग गया। इसके बाद निगम के कर्मचारियों को धन्नौदा माइनर के 400 केवी के फाल्ट आने की सूचना मिली। बिजली निगम के कर्मचारी रातभर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे रहे। बुधवार को करीब 4 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई।
इन गांवों में बिजली आपूर्ति रही प्रभावित
बवानियां 33 केवी सब स्टेशन करीब 23 साल से 133 केवी कनीना सब स्टेशन से जुड़ हुआ हैं। बवानियां सब स्टेशन से गांव डुलाना, मेघनवास, बुचौली, देवास, चितलांग, सुरजनवास, खेड़ा, बवानियां, गागड़वास, बचीनी, हरनाथ की नांगल बिजली सप्लाई की जाती हैं। कनीना से बवानियां की दूरी करीब 20 किलोमीटर आए ग्रामीणों को अघोषित कटों के कारण परेशानी उठानी पड़ती हैं। अघोषित बिजली कट का सबसे बड़ा कारण पुरानी लाइन व अधिक दूरी माना जा रहा है। ग्रामीण कर रहे मोहनपुर पावर हाउस से जोड़ने की मांग बवानियां सब स्टेशन से मोहनपुर 132 केवी पावर की हाउस की दूरी महज चार किलोमीटर है। जबकि कनीना सब डिवीजन से बवानियां सब स्टेशन की दूरी करीब 20 किलोमीटर है। वहीं यह बिजली लाइन करीब 22 साल पुरानी है। अभी तक इस लाइन का नहीं बदला गया है। बवानियां सब डिवीजन से जुड़े गांव पिछले काफी वर्षों से बवानियां को मोहनपुर पावर हाउस से जोड़ने की मांग कर रहे है। इसको लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा चुका है। वहीं बवानियां पावर में तालाबंदी भी की जा चुकी हैं। इसके अलावा कई बार ग्रामीण विभाग को प्रस्ताव भी लिखकर दे चुके है।
बिजली आपूर्ति कर दी बहाल
बिजली निगम के एसडीओ अरूण कुमार ने बताया कि बारिश के चलते खेतड़ी से नरेला बिछाई जा रहीं नई बिजली लाईन के कार्य में देरी हो गई थी। इसके बाद एक- दो जगह बिजली लाईन क्षतिग्रस्त हो गई थी। निगम के कर्मचारियों ने रातभर क्षतिग्रस्त लाईन को ठीक किया हैं। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तत्पर रहता हैं।