गुरुग्राम, 10 अक्तूबर (हप्र)
महामारी की चपेट में 264 लोग संक्रमित हो गए। इसके साथ ही उपचाराधीन 254 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए। इनमें एक की मौत हो गई। अभी तक 23 हजार 286 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
संक्रमण के सबसे ज्यादा 62 मामले निगम क्षेत्र के जोन तीन से सामने आए हैं। इसके अलावा जोन एक के 59, जोन दो के 61, जोन 4 के 49, पटौदी व सोहना खंड के 14-14 व फर्रूखनगर खंड के 5 और लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। अभी संक्रमण के 2438 एक्टिव में से 2264 लोगों को होम आईसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। शनिवार को 3131 संदिग्धों की सैंपलिंग की गई। इसमें 2202 के आरटी पीसीआर व 929 के रेपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए। अब तक समाने आए 23 हजार 286 संक्रमितों में से 20 हजार 664 संक्रमण को मात देकर ठीक हो गए।
नूंह में 8 नये मामले
नूंह/मेवात (निस) : जिला नूंह (मेवात) में शनिवार को कोरोना के 8 नये मामले आने से कुल संख्या 1169 हो गया है जबकि कुल 1100 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज हुए हैं। आज तावडू में 4, गांव धुलावट, नूंह, फिरोजपुर झिरका व जैताका में 1-1 मामलें सामने आये हैं। 1014 की रिपोर्ट आनी शेष है। तावडू क्षेत्र में अकेले 5 मरीज आने से कुल संख्या 354 हो गई है।
रोहतक में 59 नये केस
रोहतक (निस) : कोरोना संक्रमण से शनिवार को 59 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित अधिकतर मरीजों को घरों पर ही आईसोलेट किया गया है। सीएमओ अनिल बिरला ने बताया कि मरने वालों का आंकड़ा भी 69 जा पहुंंचा है। वहीं संक्रमित 6598 हो गये हैं। इस वक्त जिले में 713 एक्टिव केस हैं। चार दिन के दौरान मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है, जोकि राहत की बात है।
कोरोना का कहर संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार
भिवानी जिले में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 33 केस आये हैं। शनिवार को जिले से 750 सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं आज 33 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं।
दादरी में 5 नये रोगी
दादरी (निस) : दादरी में शनिवार को 5 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। आज 1 मरीज ठीक होकर घर चला गया। अब जिले में 188 केस एक्टिव हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 724 हो गयी है। ठीक होने वाले 532 और 4 लोगों की मौत हो गयी।
पलवल में 30 में मिला वायरस
पलवल (हप्र) : शनिवार को जिले में 30 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले। जिसके बाद अब जिले में पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 2882 पर पहुंच गई है। वहीं 985 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। आज 24 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हो गए। जिला स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डॉ. सुषमा चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 57029 लोगों के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 53162 लोगों की सेंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
झज्जर में 31 नये मामले
झज्जर (हप्र) : जिले में आज संक्रमित 31 नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है। साथ ही मास्क का उपयोग अवश्य करने को कहा है तािक महामारी से बचा जा सके।
फरीदाबाद में 149 पॉजिटिव, एक मरा
फरीदाबाद (हप्र) : औद्योगिक नगरी में शनिवार को 33 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिले में अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जिले में शनिवार को 149 नए पॉजिटिव आए हैं जबकि 158 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 215135 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 193512 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 289 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 21334 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। 20191 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 233 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज जिले में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 104.6 व रिकवरी रेट 94.6 प्रतिशत है।
सोनीपत में 57 संक्रमित
सोनीपत (हप्र) : शनिवार को सोनीपत में कोरोना के 57 नये पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं। जिले में अब आंकड़ा 8931 पर पहुंच गया है। 8390 मरीज ठीक हो गये हैं और 48 की मौत हो चुकी है। जिले में अब 493 केस एक्टिव हैं। डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि शनिवार को कोरोना के 57 नये पॉजिटिव केस पाये गये हैं। इनमें 13 महिला मरीज भी शामिल हैं।
नारनौल में 14 नये केस, 41 ठीक
नारनौल (हप्र) : जिला में आज का दिन राहत भरा रहा। आज सिर्फ 14 नये संक्रमित केस आए हैं। अब जिले में पॉजिटिव की कुल संख्या 3810 हो गई है जिसमे 380 केस अभी एक्टिव हैं। आज 41 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 3423 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में 954 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।