बल्लभगढ़, 10 सितंबर (निस)
फरीदाबाद की तीन विधानसभाओं के 26 गांवों को निगम में शामिल करने के प्रस्ताव का गांवों के पंच-सरपंचों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। इसे लेकर बृहस्पतिवार को कई गांवों के सरपंच, पंच पृथला के विधायक नयनपाल रावत से उनके निवास पर मिले। उन्होंने विधायक को ज्ञापन दिया और उन्हें इन 26 गांवों के निगम में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को रद्द कराने की मांग की। नयनपाल ने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलेंगे और उन्हें वास्तविक स्थिति से अवगत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस प्रस्ताव पर रोक लगाकर ग्रामीणों को राहत देने का काम करेंगे। इस मौके पर नंगला जोगियान के सरपंच गुलशन कीना, नवादा के सरपंच बेगराज, खंदावली के सरपंच निसार खान मौजूद रहे।