जींद (हप्र)
जिला के बिजली तंत्र को मजबूत बनाने के लिए 26 करोड़ 7 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत स्वीकृत की गई है। इस योजना के तहत खराब व पुराने मीटरों को बदलने, नये फीडर निकालना, ए बी सी केबल लगाना, बिजली की नई लाइनें बिछाने, पोल खड़े करने तथा पुरानी तारों को बदलने समेत कई कार्य पूर्ण करवाए जाएंगे। बृहस्पतिवार को उपायुक्त डा. आदित्य दहिया ने यह जानकारी दी।