गुरुग्राम, 8 सितंबर (हप्र)
महामारी की चपेट में 258 और लोग आ गए। इसमें एक और संक्रमण पीड़ित मरीज की मौत भी हो गई। इसके साथ अब कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13726 हो गई है।
सोमवार को मिली रिपोर्ट्स में संक्रमण के मामले कम मिलने पर उम्मीद जताई जा रही थी कि अब पुनः कोरोना पर काबू पाने के प्रयासों ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। लेकिन मंगलवार की रिपोर्ट और भी चौंकाने वाली मिली।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 258 और मामले सामने आए हैं। इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। अब तक कोरोना के कारण 140 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 13726 कुल संक्रमितों में से 11806 स्वस्थ हो चुके हैं। इसमें 159 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट बीते 24 घंटों में नेगेटिव पाई गई है। मंगलवार को 2707 संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग की गई।
इसमें 2004 (1004 आरटी पीसीआर, 1000 रेपिड एंटीजेन) के सैंपल सरकारी तथा 703 (602 आरटी पीसीआर, 101 रेपिड एंटीजेन) के निजी अस्पताल व लैब स्तर पर लिए गए। फिलहाल 1729 संदिग्धों के सैंपल रिपोर्ट सरकारी इंस्टीट्यूशन स्तर पर मिलने का इंतजार किया जा रहा है। अभी तक 1 लाख 86 हजार 610 संदिग्धों की सैंपलिंग की जा चुकी है। इसमें से 1 लाख 70,177 के सैंपल नेगेटिव पाए गए।