Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एक ही दिन में 257 अपराधी गिरफ्तार, गैंगस्टर नेटवर्क में खलबली

ऑपरेशन ट्रैकडाउन का ‘ट्रिपल अटैक’

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हरियाणा पुलिस ने संगठित अपराध पर अब तक की सबसे आक्रामक कार्रवाई करते हुए साबित कर दिया कि राज्य में अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं है। 14 नवंबर को पूरे प्रदेश में एकसाथ चलाए गए स्पेशल ड्राइव ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ ने अपराध जगत में हड़कंप मचा दिया। एक ही दिन की इस कार्रवाई में विभिन्न मामलों में 257 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।इनमें से 76 कुख्यात और गंभीर मामलों में वांछित अपराधी शामिल थे, जबकि अन्य मुकदमों में 181 गिरफ्तारियां हुईं। इस ऑपरेशन ने यह भी साफ कर दिया कि पुलिस अब केवल दर्ज मामलों की जांच तक सीमित नहीं है, बल्कि अपराध की जड़ें खोजकर उन्हें उखाड़ने के लिए नयी रणनीति पर काम कर रही है।

एक दिन चले ऑपरेशन में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और अवैध हथियारों से जुड़े 42 नए मुकदमे दर्ज किए गए। इनमें लगभग 62 अपराधी जेल भेजे गए। हत्या के 9 केस में 23 गिरफ्तारियां हुईं। हत्या के प्रयास के 13 केस में 16 को सलाखों के पीछे पहुंचाया,, वहीं अवैध हथियारों के 14 केस में 15 गिरफ्तारियां हुईं।

Advertisement

इतना ही नहीं, पुलिस ने 13 नये हिस्ट्रीशीटर्स चिन्हित कर उनकी हिस्ट्री शीट खोली है, जिससे उन पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। अब तक ‘ट्रैकडाउन’ के दौरान 131 हिस्ट्री शीट खोली जा चुकी हैं। यह आंकड़ा बताता है कि पुलिस केवल अपराधियों को पकड़ ही नहीं रही, बल्कि उन्हें भविष्य में अपराध करने से पहले ही रोकने का तंत्र भी मजबूत कर रही है।

Advertisement

भिवानी पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के दौरान एक ऐसे भगोड़े को गिरफ्तार किया, जिसकी तलाश महीनों से थी। सीआईए स्टाफ प्रथम, भिवानी की टीम ने 5000 के इनामी अपराधी नवीन पुत्र संजय, निवासी चरखी दादरी को तोशाम बाईपास से दबोच लिया।

हथियार सप्लाई चेन का पर्दाफाश

करनाल में सीआईए-2 की टीम ने हथियारों के सप्लायर बादल पुत्र विमल साहनी को गिरफ्तार कर गैंगस्टर नेटवर्क की रीढ़ पर प्रहार किया। बादल वही अपराधी है, जिसने असंध क्षेत्र के सरफली खेड़ी गांव में मेडिकल स्टोर पर फायरिंग की वारदात में हथियार उपलब्ध कराए थे। इस केस में पुलिस सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बादल पर 15 केस दर्ज हैं। पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है।

अपराध को जड़ से उखाड़ने का अभियान : डीजीपी

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ ने प्रदेश में एक स्पष्ट संदेश दिया है कि अब अपराध सिर्फ पकड़ा नहीं जाएगा, बल्कि खत्म किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य न केवल वांछित अपराधियों को पकड़ना है, बल्कि गैंगस्टर फाइनेंसिंग, हथियार सप्लाई रैकट, फरार अपराधियों का नेटवर्क व अपराधियों की मूवमेंट जैसी जड़ों को काटना है।

Advertisement
×