नरेन्द्र ख्यालिया/निस
हिसार, 15 नवंबर
लंबेे इंतजार के बाद आखिरकार 2544 पीआरटी टीचर्स को अंतरजिला तबादलों का तोहफा मिल ही गया, जिनको 15 से 17 नवंबर तक अपने स्कूलों से रिलीविंग-ज्वाइनिंग का समय दिया गया है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के फैसला पर अध्यापक संघ ने खुशी जताई है।
मौलिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर जनरल ने सीडब्ल्यूपी संख्या 22361/2019 का हवाला देते हुए आज 2544 पीआरटी टीचर्स के अंतरजिला तबादलों के आदेश प्रदेश के सभी मौलिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दिए गए हैं। जिसके अनुसार सोमवार व मंगलवार के दिन सभी प्रक्रियाएं पूरी करने को कहा गया है। इसमें सबसे ज्यादा जिला नूंह से अन्य जिलों में जाने वाले शिक्षकों की संख्या लगभग 450 के आसपास बताई गई है।
मौलिक अध्यापक संघ हरियाणा के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार ने लंबी लड़ाई के बाद दिए गए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्णय पर खुशी जताई।
यह था मामला
पीआरटी टीचर अशोक कुमार ने बताया कि 23 अगस्त, 2019 को पीआरटी टीचर्स की मांग पर विभाग द्वारा 2544 शिक्षकों के अंतरजिला तबादले किए गए थे, जिस पर स्टे हो गया था। उन्होंने बताया कि लंबी लड़ाई के बाद 14 अगस्त, 2020, 2 नवंबर 2020 व 12 नवंबर 2020 को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा उक्त सभी अपीलों को रिमूव कर दिया गया, जिससे संबंधित शिक्षकों की जीत हुई। उन्होंने बताया कि आज विभाग के डायरेक्टर जनरल द्वारा संबंधित शिक्षकों की तबादला सूची के साथ रिलीविंग-ज्वाइनिंग के आदेश जारी कर दिए हैं।