Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

240 दिन में लगाये 250 टेंडर : सुरभि गर्ग

कैथल नप का एक वर्ष का कार्यकाल हुआ पूरा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल नप का एक वर्ष पूरा होने पर पार्षदों के साथ चेयरपर्सन सुरभि गर्ग। -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 11 जुलाई

Advertisement

नगर परिषद का 11 जुलाई को एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया। इस अवधि में करवाये गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने पेश किया। जिमखाना क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में इस बारे में जानकारी दी। इस दौरान वाइस चेयरपर्सन सीमा देवी, फाइनेंस कमेटी के सदस्य वीरेंद्र बतरा, परमजीत कौर, भाजपा नेता सुरेश गर्ग नौच, सुमित गर्ग, संदीप गर्ग, नप के पूर्व चेयरमैन रामनिवास मित्तल, सोनिया धीमान, सोनिया, मोहन लाल शर्मा, दीपक शर्मा, लीलू सैनी, राजेश सिसोदिया, प्रवेश शर्मा, राज सैनी, रिंकू सैनी, शमशेर फौजी, संतोष थरेजा, काका सचदेवा, रामफल सैनी, निरंजन सैनी, रोहन मित्तल, ज्योति जांगड़ा, राजकली, महेश गोगिया, विजय गर्ग सहित सभी पार्षद मौजूद रहे। चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाये हैं। 240 दिनों में अब तक 250 से अधिक टेंडर लगाए जा चुके हैं। वार्ड नंबर एक, तीन, 12, 19, 22 व 31 में कच्ची पड़ी गलियों को पक्का किया। करीब 170 कच्ची गलियों को अब तक पक्का करवाया जा चुका है। शहर की प्रमुख सड़कों के निर्माण को लेकर 4.65 करोड़ रुपये के टेंडर लगाए गए हैं, जिनका विकास कार्य जल्द शुरू होगा। वहीं प्राचीन आठ गेटों में से रेलवे गेट का कार्य पूरा हो चुका है। कोठी गेट का कार्य वर्षा के चलते रुका हुआ है, जो जल्द शुरू होगा। इसके अलावा पाम-ट्री, पार्कों में झूले, ओपन जिम, डोर-टू-डोर कचरा प्रबंधन के लिए गाड़ियां खरीदी गईं। शहर में तिरंगा लाइट, ढांड रोड पर लाइट्स लगाने का कार्य चल रहा है। शहर में जल्द ही 52 लाख रुपये की लागत से लाइटों का निर्माण कार्य शुरू होना है।

Advertisement

सात एकड़ में बनेगी नयी गौशाला : चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि जींद रोड पर सात एकड़ में नयी गौशाला बनेगी। यहां शहर की सड़कों से गोवंश को हटाकर शिफ्ट किया जाएगा। पीएम आवास योजना की बात कही जाए तो अब तक 3.22 करोड़ की लागत से 150 पक्के मकान बनाए गए। स्वनिधि योजना के तहत 523 रेहड़ी व फड़ी वालों के लिए 1.23 करोड़ का ऋण दिया गया। सामुदायिक भवन, धर्मशाला के निर्माण व रिपेयर पर तीन करोड़ 34 लाख रुपये खर्च किए गए।

ये कार्य जल्द होंगे शुरू

सेक्टर-19 व 21 में कामन फेसिलिटी सेंटर बनेगा। सफाई व्यवस्था के लिए भूमिगत कूड़ेदान का निर्माण होगा, शहर के चौक-चौराहों का नवीनीकरण, दिव्य नगर योजना के तहत चार करोड़ से शहर में लाइटें लगेंगी, कुरुक्षेत्र रोड पर क्लाक टावर लगेगा, बाबा खाटू श्याम के भव्य तोरण द्वार का निर्माण होगा। इसी प्रकार पुराना बाइपास को चौड़ा किया जाएगा, शहर के मुख्य बाजारों में शौचालय निर्माण, समस्याओं के निवारण को लेकर टोल फ्री नंबर जारी होगा और शहर के सभी वार्डों में आरओ वाटर प्लांट लगेंगे।

Advertisement
×