कैथल (हप्र) :
सहकारी चीनी मिल के विश्राम गृह में 25 बेड का कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है। मिल के प्रबन्ध निदेशक वीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि उपायुक्त सुजान सिंह के मागदर्शन में कोरोना के मरीजों को सही समय पर सही इलाज देने के लिए यह कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल स्टाफ के साथ मिल के कर्मचारी व अधिकारी भी आवश्यकतानुसार अपना सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि मरीजों को खाने पीने की व्यवस्था मिल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित करना अति आवश्यक है। चीनी मिल के मुख्य अभियन्ता एए सिद्दकी, मुख्य रसायनविद् कमलकान्त तिवारी, गन्ना प्रबन्धक रामपाल सिंह, देशराज सिंह भी इस मौके पर उपस्थित रहे ।