टोहाना, 11 सितंबर (निस)
कस्बा भूना के गांव चौबारा में भारतीय सेना के सेवानिवृत जवान के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस शिकायत में फौजी सुरेश कुमार ने बताया कि वह 28 फरवरी 2020 को रिटायर्ड हुआ था जिसके बाद उसने भारत पैट्रोलियम की एजेंसी लेने के लिए 7 अगस्त को ऑनलाइन आवेदन किया था। उसका आवेदन स्वीकृत करके उससे रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 19 हजार 500 रूपये मांगे गए जोकि उसने सबंधित कंपनी के खाते में जमा करवा दिए। इसके बाद उसने कई बार बैंक खाते में रुपये जमा कराये। फौजी सुरेश कुमार के अनुसार उसने अब तक 24 लाख 85 हजार रूपये की धनराशी जमा करवाई है और इसके बाद उसे फोन करके 16 लाख रूपये की मांग की गई और कहा गया कि उसे पूरे जिले की एजेंसी दे दी जाएगी।