चंडीगढ़, 13 जनवरी (ट्रिन्यू)
पिछले सप्ताह प्रदेशभर में हुई बारिश से रोहतक, कैथल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, अंबाला और भिवानी सहित कई जिले जलभराव की चपेट में आए हैं। खेतों में पानी भरने से फसलों के खराब होने का खतरा बढ़ गया है। सब्जियों सहित दूसरी फसलों को खासा नुकसान भी हुआ है। खेतों में जमा पानी को निकालकर प्रभावित फसलों को और नुकसान से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली सप्लाई करने के निर्देश दिए हैं। कई जिलों में सरसों और गेहूं की फसल में नुकसान हुआ है। खेतों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए किसानों का प्रतिनिधिमंडल बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के पास पहुंचा था। बिजली मंत्री ने प्रभावित जिलों में बिजली कटौती नहीं करने के निर्देश दिए हैं। किसानों ने मुआवजा देने की मांग भी की।