पाजू कलां में 235 किलो संदिग्ध दवाएं बरामद
सफीदों (निस)
सफीदों अपराध शाखा के प्रभारी कमलसिंह के नेतृत्व में एक टीम ने आज सफीदों के पाजू कलां गांव के एक मकान से 6 कट्टों मे भरी 235 किलो संदिग्ध एलोपैथिक दवाएं बरामद की हैं। प्रारंभिक तौर पर आरोप है कि आरोपी एलोपैथिक नशीली दवाओं का पाउडर बनाकर इन्हें ताकतवर होम्योपैथिक दवा का नाम देकर बेचने का धंधा कर रहा है। कमलसिंह की शिकायत पर यहां सदर थाना मे आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) व 22 (सी) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। कमलसिंह के अनुसार गुप्त सूचना में उन्हें जानकारी मिली थी कि आरोपी तेजवीर पाजूकलां गांव में अपने किसी रिश्तेदार के मकान में एलोपैथिक व नशीली दवाइयों को पीसकर होम्योपैथिक दवा में मिलाकर सप्लाई करने का काम करता है, जो गांव पाजू कलां में अपने किसी रिश्तेदार के मकान पर पाऊडर तैयार करके स्टॉक किया हुआ है। इस पर उन्होने इस गांव के रिषीपाल के मकान के अन्दर जाकर देखा तो एक कमरा मे एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टों में चार गत्ता पेटियां रखी मिली। इनमे एलोपैथिक दवाएं फिनाइलबूटाजोन, पेरासिटामोल, आईबुप्रोफेन, प्रेडनिसलोंन, नीमोस्लायड व डेकसामेथासोन जैसे दवाएं शामिल हैं। शिकायत के अनुसार 6 कट्टों में भरी 235 किलोग्राम दवाओं को ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजदीप भाटिया के समक्ष बरामद किया गया। मौके पर जींद के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाक्टर गौरव, जींद के औषधि नियंत्रक डाक्टर विजया राजे व सफीदों के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. कृष्ण को भी बुलवाया गया।
