सोनीपत, 9 सितंबर (हप्र)
पानीपत जिले में कोरोना से एक महिला समेत 3 की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 62 पर पहुंच गई है। इसके अलावा 222 नये पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं।
जिले में अब पॉजिटिव केस का आंकड़ा 5309 हो गया है। इनमें से 3500 लोग रिकवर कर चुके हैं। जिले में अब 1686 केस एक्टिव हो गए हैं। सीएमओ डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि बुधवार को जिले में एक महिला समेत तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इनमें 62 वर्षीय पंचवटी कालोनी निवासी माया देवी, मतलौडा निवासी 53 वर्षीय अशोक और नूरपुर निवासी 27 वर्षीय रॉकी शामिल हैं। तीनों ही अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। इनका अलग-अलग जगह पर इलाज चल रहा था।