गुरुग्राम, 1 अक्तूबर (हप्र)
जिले में कोरोना संक्रमण के 208 ताजा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक और संक्रमण पीड़ित की मौत हो गई। अभी तक 20 हजार 907 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। आज 243 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। वर्तमान हालातों पर नजर दौड़ाएं तो महामारी के विस्तार को रोकने के दावे सिर्फ हवाई और कागजी साबित हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को 3355 संदिग्धों की सैंपलिंग की गई है। इसमें 1023 का रेपिड एंटीजेन व 2332 संदिग्ध लोगों का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया। अभी 1765 संदिग्धों की रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल 2371 लोगों को संक्रमण की एक्टिव श्रेणी में रखा गया है। अभी तक 20 हजार 907 लोगों को कोराना चपेट में ले चुका है। इनमें से 18 हजार 362 लोगों ने संक्रमण को मात दे दी। जबकि 174 की अभी तक मौत हो चुकी है। सबसे अधिक 58 मामले नगर निगम क्षेत्र के जोन 3 से पाए गए हैं जबकि जोन एक से 32, जोन दो से 40, जोन चार से 48, पटौदी खंड से 23, सोहना से 2 व फर्रूखनगर से 5 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है।
भिवानी : 48 स्वस्थ, 48 संक्रमित
भिवानी (हप्र) : भिवानी जिले में बृहस्पतिवार को 48 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिनमें से 1 तोशाम से 1 बवानी खेड़ा से 1 गांव अलखपुरा से 1 सैक्टर 13 भिवानी से 1 मनान पाना भिवानी से तथा 1 लक्ष्मी नगर भिवानी से है। अब तक जिले में कुल 2789 पॉजिटिव हो चुके हैं जिसमें से 2531 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 222 एक्टिव केस हैं। बृहस्पतिवार को जिले से 750 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले में बृहस्पतिवार को 48 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि भिवानी जिले में बृहस्पतिवार को 48 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। वहीं 48 ही स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं।
फरीदाबाद में 2 की मौत 163 नये मरीज
फरीदाबाद (हप्र) : औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में माह के प्रथम दिन ही कोरोना की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही तिगांव विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं। वहीं आज वहीं जिले में 163 नए पॉजिटिव विभिन्न स्थानों से आए हैं तथा 246 ठीक हुए हैं। उप सिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि अब तक 201489 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 181131 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 378 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 221 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज जिले में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 100.8 दिन व रिकवरी रेट 93.3 प्रतिशत है।
सोनीपत में 54 नये केस, 137 डिस्चार्ज
सोनीपत (हप्र) : बृहस्पतिवार को सोनीपत में कोरोना संक्रमण के 54 नये केस पाए गए हैं। जबकि 137 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। जिले में अब पॉजिटिव केस की संख्या 8402 पर पहुंच गई है। इनमें से 7734 लोग ठीक हो चुके हैं ओर 45 की मौत हो गई है। जिले में एक्टिव केस अब 623 बचे हैं। डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि बृहस्पतिवार को 54 नये पॉजिटिव केस दर्ज किये गये हैं। इनमें 18 महिला मरीज भी शामिल हैं।
झज्जर 35 नये मामले, एक की मौत
झज्जर (हप्र) : झज्जर जिले में कोरोना से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इस मौत के बाद झज्जर जिले में कोरोना की मौत का आंकड़ा 25 हो गया है। पिछले दो दिनों में 4 लोगों ने कोरोना के सामने जिंदगी की जंग हार ली। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को जिले में कोरोना के 35 नये मामले सामने आए है। इन नए मामलों के सामने आने के बाद अब झज्जर जिले में कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या 237 रह गई है। आज 35 नए मामले सामने आए। वहीं 52 लोगों के कोराना से जंग जीतने की पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है।
पलवल 37 पॉजिटिव, 37 स्वस्थ
पलवल (हप्र) : कोरोना को लेकर बृहस्पतिवार का दिन पलवल जिले में फिफ्टी-फिफ्टी रहा। आज यहां जहां 37 नए कोरोना मरीज मिले तो वहीं 37 मरीज ही ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। जिले में अब पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 2633 पर पहुंच गई है। वहीं 1222 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। जिला स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डॉ. सुषमा चौधरी ने बताया कि 18 लोग हॉस्पिटल में उपचाराधीन हैं। जिले में कुल 52274 लोगों के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 48419 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
दादरी में 15 नये मरीज, 14 ठीक
चरखी दादरी (निस) : जिले में बृहस्पतिवार को जहां कोरोना के 15 नये केस आए वहीं 14 मरीज ठीक हुए हैं। डिप्टी सीएमओ डा. चंचल तोमर ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को 15 नये पॉजिटिव आए हैं। वहीं 14 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 223 हो गई है। अब तक 639 केसों में से 412 ठीक हो चुके हैं।
हिसार में 164 पॉजिटिव, 3 की मौत
हिसार (हप्र) : बृहस्पतिवार को हिसार में 164 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले जबकि 3 की मौत हो गई और 197 डिस्चार्ज हो गए हैं। इसके साथ ही हिसार में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6351 हो गई है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 164 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब हिसार में 1224 एक्टिव केस हैं और 5074 डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 63 की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही हिसार में रिकवरी रेट बुधवार के 78.83 से बढ़कर 79.89 प्रतिशत हो गया है।
रेवाड़ी में 87 पॉजिटिव, एक की मौत
रेवाड़ी (निस) : जिले में एक मरीज की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को 87 नये केस सामने आए हैं। संख्या अब 5793 हो गई है। 114 नागरिक ठीक होकर घर लौटे हैं। ठीक होने वालों की संख्या 5194 हो गई है। एक्टिव केस 568 हैं। जिला में कोरोना से मरने वालों की संख्या 31 हो गई है। सीएमओ सुशील माही ने बताया कि 87 नए पॉजिटिव केसों में से 72 रेवाड़ी शहर, 2 धारूहेड़ा, 1-1 अकबरपुर, बालियर कलां, बिहारीपुर, मीरपुर व बास बिटोड़ी, 4 हजारीवास, 2-2 झोलरी व खोरी से संबंधित हैं।
नारनौल में 14 नये केस
नारनौल (हप्र) : जिला के लिए राहत की खबर है, आज सिर्फ 14 नये कोरोना संक्रमित केस आए हैं जबकि 53 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 3459 हो गई है जिसमे 456 केस अभी एक्टिव हैं। अब तक जिला में 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। आज आये नये केस में आदर्श कॉलोनी महेंद्रगढ़, गांव चितलांग, चंदपुरा, आजमनगर, देवीलाल कॉलोनी महेंद्रगढ़, मोहल्ला नलापुर, नारनौल हाउसिंग बोर्ड, दौंगली, भांखरी, उनींदा व जाटवास शामिल हैं। जिले से भेजे गए 1094 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।
नूंह में 6 नये मरीज, एक मरा
नूंह/मेवात (निस) : जिले में आज 6 नये मामले आने से कुल संख्या 1123 हो गयी है जबकि 15 लोगों ने कोरोना को मात देते हुए ठीक हुए हैं जिससे जिला में कुल 1036 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज हुए हैं। आज जिला के गांव कुर्थला के एक 34 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत होने से कुल संख्या 23 हो गई हैं। जिले में ली गयी सैंपलों में से 587 की रिपोर्ट आनी शेष है। जिले के सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अब तक 1123 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं जिनमें से 1036 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं।
जींद में 2 हारे कोरोना से जंग, 23 नये संक्रमित
जींद (हप्र) : जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 23 नये केस सामने आये हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2131 पर पहुंच गया है। जिनमें से 1821 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जिले में अब 276 केस एक्टिव हैं। जबकि 1026 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। आज स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा 749 लोगों के सैंपल लिए गये। डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम ने बताया कि शहर के हनुमान नगर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की संक्रमण के बाद मौत हो गई। वहीं नरवाना निवासी 65 वर्षीय एक महिला की भी संक्रमण के बाद मौत हो गई।