हिसार, 18 सितंबर (हप्र)
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीसी उत्तम सिंह ने मुख्यातिथि शिरकत कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। 18 से 50 वर्ष तक के स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर रक्त की सहायता से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जा सकता है। रक्तदान शिविर में संस्थान के छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा लगभग 200 यूनिट रक्त डोनेट किया गया। उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा।