रेवाड़ी, 24 अप्रैल (निस)
एक किसान के खेत में बने खलिहान में रखी 20 क्विंटल गेहूं व सरसों से भरे 50 कट्टों शुक्रवार रात को चोरी हो गए। सुबह किसान खेत में गया तो चोरी की घटना का पता चला।
गांव खालेटा निवासी सतीश कुमार ने अपने खेतों में गेहूं व सरसों की फसल की कटाई के बाद निकालकर घर लाने के लिए खलिहान में ही रख दिया था। शुक्रवार सुबह जब किसान अपने खेतों में गया तो वहां से सरसों के 50 व गेहूं 20 कट्टे गायब थे। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।