बाबैन-लाडवा, 30 नवंबर (निस)
लाडवा-बाबैन रोड पर स्थित पीर बाबा की मजार के पास से दो युवक एक व्यापारी व उसके बेटे से पिस्तौल के बल पर 4,70,000 रुपये छीन कर फरार हो जाने का समाचार प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही लाडवा थाना के प्रभारी सुनील शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। व्यापारी अशोक कुमार भाटिया ने पत्रकारों को बताया है कि जैसे ही वह व उसका बेटा दुकान बंद करके कार में बैठने लगे तो उसके बेटे ने पैसों का बैग पिछली सीट पर रख दिया। इसी बीच दो युवक आए, उनमें से एक युवक ने उसपर पिस्तौल तान ली और दूसरा युवक कार में रखे पैसों के बैग को उठाकर भाग गया। जब उन्होंने इसका ज्यादा विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर फायर भी किए, जिसमें वे बाल-बाल बच गए। जब उक्त मामले बारे लाडवा के थाना प्रभारी सुनील कुमार शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया है कि गेंदा सिंह विशाखा सिंह फर्म के मालिक अशोक कुमार भाटिया की शिकायत पर उक्त चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।