अम्बाला शहर, 22 फरवरी (हप्र)आज सुबह शहर के जगाधरी गेट पर सुलभ शौचालय के पास 2 युवक संदिग्धावस्था में बेसुध पड़ मिले। कंट्रोल रूम में जानकारी देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरा उपचाराधीन है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवकों के मुंह से झाग निकल रही थी।
मृतक की पहचान जंडली के पटेल नगर शिव मंदिर के नजदीक रहने वाले 27 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है जबकि दूसरा युवक उसका दोस्त गौरव निवासी रतनगढ़ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों को बेसुध हालत में पड़े देख लोगों ने 112 नंबर पर मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसआई महावीर ने दोनों को एंबुलेस की सहायता से सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया्र। इसी बीच गौैरव को इलाज के बाद होश आया तो पता चला कि दोनों ने कोई नशीला पदार्थ खाया था। लेकिन कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। मामले की जांच कर रहे एएसआई महावीर ने बताया कि राहुल शादीशुदा व दो बच्चों का पिता था। वह प्राइवेट नौकरी करता था।