जींद, 8 नवंबर (हप्र)
दिल्ली में 7 व 8 नवंबर को संपन्न दो दिवसीय चयन प्रक्रिया में भाई सुरेन्द्र सिंह मलिक मेमोरियल महिला खेल स्कूल निडानी की दो पहलवानों का सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ। 50 किलो भार वर्ग में ममता सिसाय और 59 किलो भारवर्ग में मंजू बेरी के चयन से लोगों में ख़ुशी की लहर है। संस्था की चेयरपर्सन कृष्णा मलिक ने कहा कि सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप उत्तर-प्रदेश के नंदनीनगर में 11 से 13 नवंबर तक होगी। हमें उम्मीद है कि हमारी खिलाड़ी स्वर्ण जीतकर आएगी। ममता सिसाय ने इसी साल में आगरा में आयोजित हुई सीनियर नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था। मंजू बेरी भी अंडर- 23 में सीनियर नेशनल में ब्रांज मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा दिखा चुकी है।