पलवल, 4 अक्तूबर (हप्र)
कृष्णा कॉलोनी में बीती देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग के चलते एक 2 मंजिला मकान धूं-धूं कर जल गया। वहीं, घर के बाहर खड़ी कार भी जल गयी। आग को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई और आग को बुझाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मकान मालिक के अनुसार आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
मकान मालिक नरेश शास्त्री ने बताया कि वह और उसकी पत्नी किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। घर पर उनका बेटा, बेटे की पत्नी व बेटी मौजूद थे। रात के समय अचानक घर की दूसरी मंजिल से आग की लप्टें उठनी शुरू हो गई। घर में लगी आग को देखकर आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए और परिवार के सदस्यों को समय रहते घर से बाहर निकाल लिया। पीड़ित के अनुसार पुलिस व फॉयर ब्रिगेड की गाड़ी काफी देरी से पहुंची। जबकि फॉयर अधिकारी लेखराम का कहना था कि जैसे ही उनके पास फोन पहुंचा, तुरंत स्टेशन से दो गाड़ियां रवाना हो गई और वहां पहुंचकर आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया।