पलवल (हप्र) : कोरोना को लेकर पिछले कई महीनों में आज रविवार को राहत भरा दिन रहा। आज जिले में 2 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले। अब जले में पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 4317 पर पहुंच गई है। वहीं 3703 लोगों के सेंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
भिवानी में 29 नये संक्रमित
भिवानी (हप्र) : भिवानी जिले में रविवार को 29 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। वही जिले में रविवार को 18 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं।
झज्जर में 27 नये मामले
झज्जर (हप्र) : झज्जर में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को आई रिपोर्ट में जहां 27 नए लोगों में कोरोना के संक्रमण होने की पुष्टि हुई है वहीं 25 लोगों को कोराना से ठीक होने के चलते डिस्चार्ज किया गया है।
रेवाड़ी में 20 नये संक्रमित
रेवाड़ी (निस) : रविवार को जिला में कोरोना के जहां 20 नये केस मिले, वहीं 18 नागरिक ठीक होकर घर लौट गए हैं। राहत की यह भी बात है कि अब जिला में मात्र 148 केस ही एक्टिव है। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमित 70 लोगों की मौत हो चुकी है।
नारनौल में 3 नये मरीज
नारनौल (हप्र) : जिला में रविवार को 3 नए कोरोना संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6531 हो गई है जिसमे 75 केस अभी एक्टिव हैं। आज 10 कोरोना संक्रमित मरीजो को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। अब तक जिला में 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के लिए जिले से भेजे गए सैंपल में से 856 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।
रोहतक में आये 7 केस
रोहतक (निस) : कोरोना संक्रमण को लेकर राहत वाली खबर है। सिर्फ 7 लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ अनिल बिरला ने बताया कि रविवार को 7 लोग कोराेना संक्रमित पाये गए है और अब तक दो लाख तीस हजार से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है। अब जिले में 340 ही एक्टिव केस बचे है।
सोनीपत में 24 नये मामले
सोनीपत (हप्र) : रविवार को सोनीपत में कोरोना के 24 नये केस रिपोर्ट किए गए हैं। इसके साथ जिले में पॉजिटीव केस का आंकड़ा 14428 पर पहुंच गया है। इनमें से 13985 केस अभी तक रिकवर कर चुके हैं और 78 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब 365 केस एक्टिव बचे हैं। डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि कोरोना वायरस के 24 नये पॉजिटिव केस पाये गये हैं। इनमें 10 महिला मरीज भी शामिल हैं।
जींद में 29 नये केस
जींद (हप्र) : रविवार को जिला स्वास्थ्य विभाग को 1303 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 29 केस पॉजिटिव पाये गये। नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डा.पालेराम कटारिया ने बताया कि जिले में अब कोरोना संक्रमणं का आंकड़ा 4895 पर पहुंच गया है।
हिसार में 41 हुए महामारी के शिकार
हिसार (हप्र) : रविवार को हिसार में कोरोना से दो व्यक्तियों की मौत हो गई वहीं 41 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं और 150 डिस्चार्ज हो गए। इसके साथ ही हिसार में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 16760 हो गई है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 150 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब हिसार में 302 एक्टिव केस हैं और 16147 डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 311 की मौत हो चुकी है।
फरीदाबाद में 61 पॉजिटिव, 2 की मौत
फरीदाबाद (हप्र) : औद्योगिक नगरी में 4 माह बाद आज नए पॉजीटिव मरीजों की संख्या घटकर 61 हो गई है। जबकि गत दिवस यह संख्या घटकर 98 रह गई थी। फरीदाबाद में आज रविवार को भी कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर 2 मरीजों की मौत हो गई। साथ ही 75 मरीज संक्रमण मुक्त हुए है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में आज रविवार को कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर दो मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा जिले में आज 61 नये पॉजिटिव आए है।