अम्बाला शहर, 14 जुलाई (हप्र)
मोटरसाइकिल सवार युवाओं द्वारा 2 अलग-अलग स्थानों पर छीना झपटी की वारदातों को अंजाम दिया गया। एक में दुकान के काउंटर पर खड़ी महिला के हाथ से बैैग छीन लिया गया तो दूसरे में इंडेन गैस के गोदामकीपर से 3 नकाबपोश मोटरसाइकिल सवारों ने नगदी वाला बैग छीन लिया। एक मामले में जीपीओ अम्बाला छावनी में कार्यरत रजनीश गुप्ता निवासी सेक्टर 8 अर्बन इस्टेट ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपनी बेटी के साथ शहर आई थी। इसी दौरान वह टेलर की दुकान पर रुकी। वह टेलर की दुकान पर बने काउंटर के पास खड़ी थी कि एक लड़का उसके हाथ से बैग छीन कर ले गया और पहले से ही स्टार्ट अपने दूसरे साथी की मोटरसाइकिल पर बैठक कर फरार हो गया। बैग में उसके करीब 20 हजार रुपये नगद, एप्पल का आई फोन व जरूरी कागजात थे। दूसरे मामले मे हरि इन्डेन गैस गोदाम के सेल्समैन सुखबीर सिंह से 3 नकाबपोश मोटर साइकिल सवार लड़के पैसे छीनकर ले गये।